Home
Contact Us
About
Kashideep Hindi Newspaper
Responsive Advertisement
Home
Features
_Multi DropDown
__DropDown 1
__DropDown 2
__DropDown 3
_Shortcodes
_Sitemap
_Error Page
Mega
Mega Tabs
Documentation
_Web
_Video
Download This Template
Top News
📰 डिनर में दिखी बुद्धिजीवियों, चिकित्सकों और उद्यमियों की गरिमामयी उपस्थितिप्रो. राजेश सिंह ने एनआरआई उद्यमी श्री के.एन. सिंह के सम्मान में दिया भोजवाराणसी, 8 अक्टूबर काशी दीप विजन।होटल सिद्धार्थ में शनिवार की शाम एक भव्य रात्रिभोज का आयोजन प्रोफेसर राजेश सिंह द्वारा एनआरआई और प्रसिद्ध उद्यमी श्री के.एन. सिंह के सम्मान में किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा, शिक्षा, प्रशासन और सामाजिक जगत की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।इस गरिमामयी आयोजन में डॉ. संतोष सिंह (एपेक्स हॉस्पिटल के संचालक), श्री अंशुमान राय (हेरिटेज हॉस्पिटल), डॉ. बी.के. सिंह (बी.के. हार्ट), श्री आर.एस. यादव (पूर्व सीटीओ), प्रो. सी.डी. सिंह (पूर्व कुलपति), श्री अमिताभ रंजन (पूर्व डीजीपी), प्रो. योगेंद्र सिंह (पूर्व कुलपति), प्रो. अनिल सिंह, श्री देवेंद्र प्रताप सिंह (राजनीतिज्ञ), प्रो. राजेश बंसल (प्रोफेसर, डेंटल सर्जरी) तथा प्रो. (श्रीमती) एस. बंसल (डेंटल हाइजीन) जैसी कई विशिष्ट हस्तियों ने शिरकत की।कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहे श्री सशांक सिंह, जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री टी.एन. सिंह के पौत्र हैं।डिनर के दौरान भारत, अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यवसायिक, सामुदायिक और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया गया।सांस्कृतिक संवाद और सौहार्द के माहौल में यह डिनर आपसी सहयोग और संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का माध्यम बना। ब्यूरो नवीन सिंह
वाराणसी।।मंडुवाडीह थाना अंतर्गत अबलेशपुर चुनार रोड स्थितआज सुबह 4:00 बजे एक दर्दनाक दुर्घटना हुई जानकारी के अनुसार नुवाऊ बाईपास निवासिनी सनी कुमार अपनी पत्नी प्रिंसी सिंह को छोड़ने मंडुवाडीह स्टेशन जा रहे थे उनकी पत्नी को अपने मायके गाजीपुर जाकर छठ पूजा में शामिल होना था जब दंपत्ति अमलेशपुर जॉर्जियन हॉस्पिटल के सामने पहुंचे जहां शिवा काशी एनक्लेव अपार्टमेंट अपने शिवर का गंदा पानी बहा रहा था उसी पानी से बचने के लिए पानी के पास अपनी स्कूटी थोड़ा साइड किया इतने मे पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनको धक्का मारते हुए उनके पैर पर पिकअप वैन चढ़ा कर निकल गई जिससे प्रिंसी सिंह के दोनों पैर टूट गए वही उनके पति को हल्की चोट आई, और उन्हें तत्काल गार्जियन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया और वहां ट्रामा सेंटर पर डॉक्टरों ने बताया कि उनके दोनों पैर काटने पड़ेंगे यहां क्षेत्रीय जनता के लोगों ने बताया कि इस एक्सीडेंट का कारण यहां पर जो अपार्टमेंट है शिवा काशी एंक्लेव के द्वारा जो सीवर का पानी छोड़ा जाता है वह रोड पर आ जाता है जिससे यहां अक्सर गाड़ियां फिसल जाती है और आए दिन दुर्घटना होती रहती है अगर यहां पर सीवर की समस्या का समाधान नहीं होता है तो आने वाले समय में और भी एक्सीडेंट होते रहेंगे यह समस्या लगभग 2 साल से बनी हुई है यहां के क्षेत्रीय जनता लोगों का कहना है कि अगर इस पर सुनवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में हम लोग यहां पर चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे अमलेश पटेल की रिपोर्ट वाराणसी
वाराणसी काशी दीप विजन - सिटीजन केन्द्रित सेवाओं से ही देश के नागरिकों का होगा वास्तविक विकास-- पीएमजी विनोद वाराणसी -- राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतिम दिन के ग्राहक दिवस के मौके पर बनारस सभागार कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कर्नल विनोद कुमार पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी परक्षेत्र में बनारस डाक विभाग की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए इंडिया पोस्ट के नए कदमों जैसे स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री सेवा और क्लिक एंड बुक तथा डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी। पहले चरण में कर्नल विनोद कुमार ने वर्तमान ग्राहकों के साथ एक संवादात्मक बैठक किया ।जिसमें विभिन्न ग्राहकों ने अपने अनुभव साझा किये तथा अपनी अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया। पीएमजी विनोद कुमार ने सभी शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता सुना और अधिकांश का समाधान भी स्थल पर ही किया। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ही देश का ऐसा इकलौता विभाग है जिसके नाम में ही घर शब्द आता है, और डाकघर से प्रत्येक व्यक्ति का घनिष्ठता का नाता है। उन्होंने डाक विभाग के द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे- जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना की जानकारी दी। विनोद कुमार ने बताया कि जल्दी ही वाराणसी से दिल्ली के बीच सीधी आरपीएन सर्विस शुरू होगी। जिसके द्वारा बनारस के उत्पादों को आसानी से दिल्ली तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही वाराणसी के सभी डाकघर में सत्तू की बिक्री के साथ ही बच्चों के लिए बनारस की विशेष व्यक्तियों और प्रसिद्ध संस्थाओं के चित्रों से सुसज्जित मग/ कप की बिक्री भी कराई जायेगी। उन्होंने बताया की विशेष रूप से बागी बलिया का सत्तू अब वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।कर्नल विनोद कुमार ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र में डाक सेवाओं का निरंतर विस्तार और आधुनिकीकरण किया जा रहा है, ताकि आम जनमानस को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्राप्त हो सके। इस मौके पर परमानंद कुमार सहायक निदेशक, सुरेश चंद्र अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिम मंडल, प्लाबन नश्कर वरिष्ठ लेखाधिकारी, पल्लवी मिश्रा सहायक अधीक्षक डाकघर व निरीक्षक गण उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता करते पीएमजी विनोद कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
वाराणसी काशी दीप विजन - चेतगंज प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना में लगा महिला सशक्तिकरण चौपाल वाराणसी --चेतगंज थाने पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर रणवीर श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर आदर्शिका चेतगंज चौकी इंचार्ज शिप्रा सिंह द्वारा शनिवार को महिला सशक्तिकरण का चौपाल लगाया गया। इस चौपाल में महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइनो 1090,1076,102, 108, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि अब उन्हें किसी भी संकट के समय में सहायता हेतु सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकती हैं।इस चौपाल में विश्व सनातन संस्कृति निर्माण समिति की महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल तिवारी, सरस्वती मिश्रा, उषा सिंह परिहार, सुषमा सिंह, पिंकी श्रीवास्तव, आरती शर्मा, रीना विश्वकर्मा, आशा पाण्डेय, संगीता सिंह सहित टीम की बहुत सारी महिलाएं उपस्थित रहीं।फोटो -02- चेतगंज थाना में आयोजित महिला चौपाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
सीएमओ को भी नहीं दिख रहा,प्राथमिक स्वास्थ्य जमानियां में कार्यरत चिकित्सकों की उदासीनता। जमानियां। नगर कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चिकित्सक अमित चौरसिया द्वारा मरीजों का इलाज तो किया गया। लेकिन केंद्र प्रभारी चिकित्सक प्रत्येक मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से बराबर अनुपस्थित रहते आ रहे है। इसके बाद भी मुख्यचिकित्साधिकारी के द्वारा लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ नहीं कर पा रहे है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे आरोग्य मेला को मजाक बना दिया गया है। जब से केंद्र प्रभारी गुलाब शंकर पटेल को कार्यभार दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीज मुंह मोड़ने लगे है। शासन की मंशा है। की मरीजों का सहित ढंग से उपचार, दवा, जांच सरकारी अस्पताल में डाक्टरों द्वारा समुचित ढंग से किया जाता रहे। परन्तु केंद्र प्रभारी चिकित्सक गुलाब शंकर पटेल शासन के नियमों की धज्जियां उठा रहे है। बताया जाता है। की एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भले ही अपने अधिकारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहते हैं। लेकिन जिले में बैठे विभागीय उच्चाधिकारी उनकी साख पर बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। और धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं। तभी तो सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा बेखौफ होकर केंद्र से बराबर अनुपस्थित रहते है। जबकि ऐसे मुख्यचिकित्साधिकारी लापरवाह डाक्टरों की जांच कर कारवाई करनी चाहिए।जिससे स्वास्थ्य मंत्री के मंसूबों पर पानी फेर रहे जिम्मेदारों को सबक मिल सके। जबकि शासन द्वारा सरकारी अस्पतालों में प्रतिमाह लाखों रुपये की दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। और उसी दवाओं को परिसर स्थित खंडहर में फेक दिया जाता है। जिसका जीता जगता प्रमाण मिला है। की दवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित एक खंडहर में फेक मिला। बावजूद इसके तीमारदारों व मरीजों को बाहर से महंगी दवाओं की खरीददारी करनी पड़ रही है। मरीजों को बाहरी दवाएं लिखने से चिकित्सक परहेज नहीं कर रहे हैं। जिससे मरीजों की जेब कट रही है। वहीं शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। विभाग के प्रशासनिक अफसर भी चिकित्सकों की कार्यशैली पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारी के नगरध्यक्ष इजहार खान किसी व्यक्ति का इलाज करने पहुंचे। तो आरोग्य मेला से चिकित्सक व कर्मचारी कक्ष में ताला जड़ कर मौके से गायब रहे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की दुर्व्यवस्था व लापरवाही से दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस संबंध में जब केंद्र प्रभारी गुलाब शंकर पटेल के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानने की कोशिश किया गया। तो उनकी मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। फोटो
हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साहित्य की उपादेयता शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न।जमानिय काशी दीप विजनां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में हिंदी विभाग के तत्वावधान में एक साहित्यिक उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें स्नातक (हिंदी) प्रथम वर्ष की छात्राओं ने "साहित्य की उपादेयता" विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अपनी वाक्पटुता और साहित्यिक चेतना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन साहित्य के प्रति नवीन दृष्टिकोण और उत्साह का प्रतीक बना। प्रारंभ में अंकिता यादव ने साहित्य के वर्तमान परिदृश्य पर अपनी विचारपूर्ण प्रस्तुति दी। उन्होंने साहित्य की सामाजिक प्रासंगिकता और आधुनिक युग में इसके बदलते स्वरूप को रेखांकित करते हुए उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी वाणी में साहित्य के प्रति गहन समझ और संवेदनशीलता झलक रही थी। इसके पश्चात सान्या सिंह ने साहित्य, सिनेमा और संस्कृति के आपसी संबंधों पर अपनी ओजस्वी शैली में विचार व्यक्त किए। उन्होंने साहित्य को समाज का दर्पण बताते हुए सिनेमा के माध्यम से संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उनकी प्रस्तुति में साहित्य और सिनेमा के बीच सेतु स्थापित करने की अनूठी कोशिश थी, जिसने सभी को विचारमंथन के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में कुमारी चंचल ने वर्तमान साहित्य की रूपरेखा पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने आधुनिक साहित्य में प्रचलित नवीन धाराओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उनकी प्रस्तुति में साहित्य की उपादेयता को राष्ट्रीय और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में समझने का प्रयास स्पष्ट था, जिसने उपस्थित श्रोताओं में साहित्य के प्रति नवीन जिज्ञासा जगाई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह और हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा 'शास्त्री' ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर अंकिता यादव, द्वितीय स्थान पर सान्या सिंह और तृतीय स्थान पर कुमारी चंचल ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। तीनों विजेताओं को प्रमाण पत्र और साहित्यिक पुस्तकें भेंट की गईं। प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने अपने संबोधन में छात्राओं की साहित्यिक अभिरुचि और बौद्धिक क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा, "साहित्य केवल शब्दों का समूह नहीं, अपितु समाज को दिशा देने वाला एक शक्तिशाली माध्यम है। आज की यह प्रतियोगिता इस बात का साक्ष्य है कि हमारी नई पीढ़ी साहित्य के महत्व को समझ रही है।"हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने अपने उद्बोधन में साहित्य की उपादेयता को रेखांकित करते हुए कहा, "साहित्य वह दीपक है जो अंधेरे में भी राह दिखाता है। यह प्रतियोगिता न केवल छात्राओं की प्रतिभा को उजागर करने का अवसर थी, बल्कि साहित्य के प्रति उनकी संवेदनशीलता को भी प्रदर्शित करती है।" इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं विभाग हिंदी के सहायक आचार्य डॉ अभिषेक तिवारी जो निःशुल्क नेट कोचिंग की सुविधा छात्र-छात्राओं को प्रदान कर रहे हैं जिसमें हिंदी के अतिरिक्त अन्य विषयों के शिक्षार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। डॉ तिवारी के निर्देशन में कई छात्र छात्राओं ने नेट जे आर एफ में सफलता पाई है। विभाग के सहायक आचार्यगण डॉ अंगद प्रसाद तिवारी डॉ संजय कुमार राय डॉ लालचंद पाल बिपिन कुमार डॉ अमित कुमार आदि अपने अपने स्तर से शिक्षार्थियों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाने में लगे हुए हैं। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
*27 जून से 7 जुलाई 2025 तक अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।* जिसमें भारतीय पुलिस कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बनारस की पूजा यादव ने इतिहास रचते हुए बनारस की पहली महिला पहलवान जो विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया है। पूजा यादव लोहता भट्टी वाराणसी की रहने वाली है। सिगरा स्टेडियम में 2010 से कुश्ती की शुरुआत करने वाली महिला पहलवान पूजा अब तक तीन बार हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। अनेकों बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकीं हैं। आज पूजा यादव ने देश के साथ-साथ प्रदेश एवं अपने जिले का नाम रोशन किया।आज पूजा ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह "बबलू" के सोच एवं सपनों को साकार किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बनारस में कुश्ती शुरू करने के लिए बहुत परिश्रम किया था उन्होंने 2008 में सिगरा स्टेडियम में गोरख नाथ यादव के साथ बालिकाओं की कुश्ती शुरू कराई, उस समय काफी संघर्ष करना पड़ा तथा विभिन्न स्तर पर समस्याओं का निदान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी जरूरतों को पुरा किया। जिसका परिणाम है कि आज बनारस की महिला कुश्ती अंतर्राष्ट्रीय पटल पर काशी का नाम रोशन कर रही हैं। पूजा यादव, मानसी यादव, फ्रीडम यादव, साधना यादव, आदि तमाम बनारस की महिला पहलवान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर अपना परचम लहरा रही हैं। पहलवान पूजा यादव की इस उपलब्धि के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह "बबलू" उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह,उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय,वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह "रानू" वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव राजकुमार मिश्रा व बनारस के पहलवानों एवं कुश्ती प्रेमियों ने पहलवान पूजा यादव को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी! पूजा यादव के घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। साभार। संवाददाता नवीन प्रकाश सिंह।
रिपोर्ट महताब आलम गाज़ीपुर गाजीपुर जहां नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोशियेशन अंधउ ग्राम पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित डॉक्टर टीम ने गांव वासियों का इलाज किया जिसमें काफी संख्या में बढ़-चढ़कर गांव वासियों ने आए हुए डॉक्टर को अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया इसको लेकर के स्वास्थ्य संबंधित बेहतर सुविधा गांव वासियों को मिले करीब 100 की संख्या में मरीजों का आज इलाज किया गया जहां निशुल्क दवा वितरण भी किया गया मौजूद रहे डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर कृतिका जायसवाल डॉक्टर कमलेश्वर राय डॉक्टर अल्तमस डॉक्टर एसी पांडे वहीं पर पैरामेडिकल के स्टाफ भी मौजूद रही रिंकू कुमारी रितिका अंशिका राकेश कुमार सकुशल समापन हुआ
*-गाजीपुर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर बवाल, मस्जिद के सामने चले लाठी-डंडे व पत्थर, एक घायल*- गाजीपुर काशीदीप विजन । शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में बुधवार देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक बवाल हो गया। आरोप है कि मस्जिद के सामने से जुलूस गुजरते समय कुछ स्थानीय युवकों ने तलवार, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में एक श्रद्धालु के हाथ पर तलवार से चोट लग गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। बीच-बचाव में शिवमूर्ति जायसवाल, प्रेम जायसवाल, पप्पू मधेसिया और मदन बिन्द सुरक्षित बचे।नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, महाराजगंज के अध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता ने इस संबंध में कोतवाली थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। शिकायत में किताबुद्दीन उर्फ सोल्जर, जामीर और आमिर पुत्र मुख्तार अहमद समेत कुछ महिलाओं पर भी ईंट-पत्थर फेंकने का आरोप लगाया गया है। समिति ने यह भी कहा कि इससे पहले भी धार्मिक आयोजनों में झंडा उखाड़ने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।सूचना मिलते ही सीओ सिटी और सदर कोतवाल दीनदयाल पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि, घटना की जानकारी मिली है मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर
भाजपाइयों ने झाड़ू लगाकर रामलीला मैदान में चलाया स्वच्छता अभियानजमानियां। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया एवं तहसीलदार राम नारायण वर्मा राजस्व कर्मियों तथा भाजपाइयों के साथ तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया। ठीक इसी तरह विकास खंड परिसर में सफाई कर्मियों द्वारा झाड़ू लगाकर आस पास की सफाई किया। बताया जा रहा है। की रविवार को साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इसमें उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के नेतृत्व में तहसीलदार और राजस्व कर्मी अपने हाथों में झाड़ू लेकर रामलीला मैदान परिसर की साफ सफाई किया। इस अभियान में भाजपाई भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छ रहने के लिए अपने आस पास की साफ सफाई करना चाहिए। और लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से बीमारी नहीं फैलती इस लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सप्ताह में एक बार जरूर अभियान चलाकर साफ सफाई करनी चाहिए। ज्योति चौरसिया ने बताया कि उसी की तहत रविवार को रामलीला मैदान में तथा उसके आस पास झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया। बता दें कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती 14 अप्रैल को है। लेकिन राज्य में जयंती से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन 13 अप्रैल रविवार से ही शुरू हो गया है। इसी क्रम में बरूईन ग्रामसभा स्थित आंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता डा. भीम राव आंबेडकर जी के प्रतिमा और प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया और तहसीलदार रामनारायण वर्मा सुबह करीब 9.00 बजे पार्क में पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा भीम राव आंबेडकर की ही देन है। की आज सरकार के सभी योजनाओं का लाभ निचले पायदान के व्यक्ति को बिना भेदभाव के मिल रहा है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 13 और 14 तारीख को ये स्वच्छता अभियान और पुष्पांजलि का कार्यक्रम चलाया जाएगा। भारत रत्न डॉक्टर आंबेडकर ने सभी को एक सामान अधिकार दिलाने का काम किए। उक्त मौके पर एसडीएम ज्योति चौरसिया,तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया और उपस्थित लोगों को बताया कि स्वच्छता जीवन का दैनिक हिस्सा बना कर अपने अगल बगल के साथ साथ पूरे नगर और पूरे देश को आप स्वच्छ रख सकते हैं। फोटोउपजिलाधिकारी और तहसीलदार रामलीला मैदान में झाड़ू लगाकर सफाई करते।
span>
लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं
कोई परिणाम नहीं मिला
कोई परिणाम नहीं मिला
संपर्क फ़ॉर्म